भवाली कोतवाल बने सीओ: एसएसपी ने बैच पहनाकर दी शुभकामनाएं

ख़बर शेयर करें -

भवाली कोतवाल बने सीओ: एसएसपी ने बैच पहनाकर दी शुभकामनाएं।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

भवाली कोतवाल बने सीओ, एसएसपी नैनीताल ने बैच पहनाकर अग्रिम दायित्वों के लिए दी शुभकामनाएं,
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस की कामयाबी: नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए आरोपी पकड़ा गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीतालश्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा भवाली कोतवाल डी0 आर0 वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक के पद पदोन्नत होने के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक पद के बैच और अलंकार सजाकर अग्रिम दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव मतगणना: तीन केंद्रों पर 100 टेबलों की तैयारी पूरी।

 

 

डी0 आर0 वर्मा वर्ष 1997– 98 बैच के उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुए, वर्ष 2016 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  नशा तस्करों पर नैनीताल पुलिस का वार लगातार* *मुखानी व ANTF की संयुक्त टीम एवम लालकुंआ पुलिस ने 03 नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार, चरस व अवैध शराब बरामद*

सेवा के दौरान बदायूं बिजनौर उधम सिंह नगर, बागेश्वर व अल्मोड़ा में तैनात रहे, तथा वर्तमान में प्रभारी निरीक्षक भवाली के पद पर कार्यरत है। पदोन्नति के अवसर पर सम्पूर्ण जनपद पुलिस द्वारा शुभकामनाएं दी गई।