पूछड़ी में उजाड़े गए गरीबों के समर्थन में भीम आर्मी का तहसील पर धरना, ठंड में बेघर परिवारों को बांटे कंबल।

पूछड़ी में उजाड़े गए गरीबों के समर्थन में भीम आर्मी का तहसील पर धरना, ठंड में बेघर परिवारों को बांटे कंबल।
ख़बर शेयर करें -

पूछड़ी में उजाड़े गए गरीबों के समर्थन में भीम आर्मी का तहसील पर धरना, ठंड में बेघर परिवारों को बांटे कंबल।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

खबर: रामनगर। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान के नेतृत्व में पूछड़ी में उजाड़े गए गरीब परिवारों के समर्थन में मालिकाना हक़ संघर्ष समिति द्वारा रामनगर तहसील परिसर में दिए गए एक दिवसीय धरने को भीम आर्मी ने पहुंचकर समर्थन दिया। धरने को संबोधित करते हुए नफीस अहमद खान व मूलनिवासी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक चनियाल सहित अन्य वक्ताओं ने सरकार की कार्रवाई को अमानवीय करार दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उदय मेमोरियल पब्लिक स्कूल पाटकोट में वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न।

वक्ताओं ने कहा कि कड़ाके की ठंड में गरीबों के सिर से छत छीन लेना मानवता के खिलाफ है। सरकार धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटकर कमजोर कर रही है। 150 वर्षों से निवास कर रहे लोगों को भी अतिक्रमणकारी बताकर उजाड़ा जा रहा है, जबकि धनवान और प्रभावशाली लोग इस कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि मात्र छह दिन पहले जन्मी बच्ची और उसकी मां को खुले आसमान के नीचे ठंड में छोड़ देना किस तरह की इंसानियत है।

यह भी पढ़ें 👉  कानून से टकराओगे तो जेल तय— SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी, खाकी पर जानलेवा हमला, जवाब में कानून का हथौड़ा तल्लीताल पुलिस ने 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

धरने के उपरांत भीम आर्मी की टीम ने पूछड़ी पहुंचकर मौके का जायजा लिया। ठंड से कांपते और खुले मैदान में रहने को मजबूर लोगों की स्थिति देखकर कार्यकर्ताओं की आंखें नम हो गईं। इसके बाद पंकज आंबेडकर, आकाश भारती व सखावत हुसैन के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए गए तथा आगे भी हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए संपर्क नंबर साझा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ में साइबर ठगी व भूमि धोखाधड़ी पर पुलिस का सख्त प्रहार, आईजी रिद्धिम अग्रवाल के त्वरित कार्रवाई के निर्देश।

धरने व कार्यक्रम में नफीस अहमद खान, जीतराम, संजय कुमार टम्टा, सखावत हुसैन, अनवर अंसारी उर्फ अन्ना, पंकज आंबेडकर, सुलेमान मलिक, रितिक कांत, आकाश भारती, दीपक चनियाल, शंकर लाल, सुंदर लाल बौद्ध, किशन चंद्रा, आर.आर. आर्य सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।