स्वच्छ और आधुनिक रामनगर बनाने का संकल्प: भुवन डंगवाल।

ख़बर शेयर करें -

स्वच्छ और आधुनिक रामनगर बनाने का संकल्प: भुवन डंगवाल।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

रामनगर। पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी भुवन डंगवाल ने बुधवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर जनता से समर्थन की अपील की। उन्होंने अपने चुनावी वादों में स्वच्छता, विकास और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को प्राथमिकता देने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार द्वारा विधि महोत्सव का भव्य आयोजन।

 

 

डंगवाल ने कहा, “नगर का विकास मेरी प्राथमिकता है। स्वच्छता व्यवस्था को सुधारने, सड़कों की मरम्मत करने और जल निकासी जैसी समस्याओं का स्थायी समाधान करना मेरे एजेंडे में है।” उन्होंने युवाओं के लिए खेल गतिविधियों और रोजगार के लिए नई योजनाएं लाने का वादा भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस कार्यक्रम में सीएम धामी की बड़ी घोषणाएं—अभियोजन विभाग को मिलेगी विशेष सहायता

 

 

डंगवाल ने नगरवासियों को भरोसा दिलाया कि वह राजनीति से ऊपर उठकर केवल विकास और सेवा पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि जनता का समर्थन मिला तो रामनगर को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित नगर के रूप में विकसित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की बड़ी सौगात: 188.90 करोड़ की विकास और आपदा राहत योजनाओं को मंजूरी।

 

 

इस दौरान डंगवाल के साथ उनके समर्थकों का कारवां भी जनसंपर्क अभियान में शामिल रहा। उनकी सादगी और ईमानदार छवि के चलते उन्हें क्षेत्र में जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।