स्वच्छ और आधुनिक रामनगर बनाने का संकल्प: भुवन डंगवाल।

ख़बर शेयर करें -

स्वच्छ और आधुनिक रामनगर बनाने का संकल्प: भुवन डंगवाल।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

रामनगर। पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी भुवन डंगवाल ने बुधवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर जनता से समर्थन की अपील की। उन्होंने अपने चुनावी वादों में स्वच्छता, विकास और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को प्राथमिकता देने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  डीजीपी उत्तराखण्ड ने कांवड़ यात्रा मार्गों का किया स्थलीय निरीक्षण, व्यवस्थाओं की समीक्षा।

 

 

डंगवाल ने कहा, “नगर का विकास मेरी प्राथमिकता है। स्वच्छता व्यवस्था को सुधारने, सड़कों की मरम्मत करने और जल निकासी जैसी समस्याओं का स्थायी समाधान करना मेरे एजेंडे में है।” उन्होंने युवाओं के लिए खेल गतिविधियों और रोजगार के लिए नई योजनाएं लाने का वादा भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  दमुवाढूंगा में नाले की भूमि पर अवैध निर्माण पर प्रशासन की सख्ती, दो मंजिला इमारत का कार्य रोका गया।

 

 

डंगवाल ने नगरवासियों को भरोसा दिलाया कि वह राजनीति से ऊपर उठकर केवल विकास और सेवा पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि जनता का समर्थन मिला तो रामनगर को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित नगर के रूप में विकसित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल को मिली एनसीसी की मान्यता, विद्यार्थियों को मिलेगा सैन्य अनुशासन का प्रशिक्षण।

 

 

इस दौरान डंगवाल के साथ उनके समर्थकों का कारवां भी जनसंपर्क अभियान में शामिल रहा। उनकी सादगी और ईमानदार छवि के चलते उन्हें क्षेत्र में जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।