नैनीताल पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई — 10 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई — 10 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

दिनांक 25.05.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों एवं नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  *🇮🇳 नैनीताल पुलिस के तत्वावधान में 77वें गणतन्त्र दिवस की भव्य परेड, आयुक्त कुमाऊँ रहेंगे मुख्य अतिथि* *रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति* *SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने की जनसहभागिता की अपील*

इस अभियान में  जगदीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक क्राइम के दिशा-निर्देशन, श्री प्रमोद शाह, क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली श्री उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खैरना श्री प्रकाश सिंह मेहरा द्वारा मय पुलिस टीम के साथ खैरना-धनियाकोट मोटर मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

 

 

 

इस दौरान एक मोटरसाइकिल (संख्या – UP 22 AB 1069, स्प्लेंडर) में सवार 02 व्यक्तियों को अवैध रूप से गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 10 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया।
तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” बना जनसेवा का सशक्त माध्यम, 3.22 लाख से अधिक नागरिकों को मिला सीधा लाभ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण:

1. योगेंद्र सैनी, पुत्र छोटेलाल, निवासी ग्राम चंद्रपुर कला, थाना सैफनी, जिला रामपुर, उम्र – 26 वर्ष
2. राहुल सिंह, पुत्र पप्पू सिंह, निवासी उपरोक्त, उम्र – 25 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर पर मंथन

उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली भवाली में धारा 8/20/60 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

पुलिस टीम

1. उ0नि0 प्रकाश सिंह मेहरा, चौकी प्रभारी खैरना
2. का0 जगदीश धामी
3. का0 दर्शन चौधरी
4. का0 राजेन्द्र सती