त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा – जीएसटी स्लैब में बदलाव से रियायत।

त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा – जीएसटी स्लैब में बदलाव से रियायत।
ख़बर शेयर करें -

त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा – जीएसटी स्लैब में बदलाव से रियायत।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नई दिल्ली। सोमवार (22 सितंबर) से जीएसटी की संशोधित दरें लागू हो रही हैं। इसके तहत अब केवल 5 और 18 प्रतिशत की दरें ही प्रमुख रहेंगी, जबकि लग्जरी वस्तुओं पर 40 प्रतिशत कर और तंबाकू उत्पादों पर 28% से अधिक उपकर जारी रहेगा। फिलहाल जीएसटी 5, 12, 18 और 28 फीसदी के चार स्लैब में लागू है।

सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि दरों में कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचना चाहिए। इसी के चलते कई बड़ी कंपनियों ने शनिवार को ही दाम घटाने शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम यात्रा रूट पर विशेष डायवर्जन, शटल सेवा से कराए जाएंगे दर्शन।

अमूल ने 700 उत्पाद किए सस्ते
अमूल ने दूध समेत 700 से ज्यादा उत्पादों की कीमतों में कमी की है। अब 610 रुपये किलो वाला घी 40 रुपये सस्ता हो गया है। 100 ग्राम मक्खन 62 की जगह 58 रुपये और 200 ग्राम पनीर 99 की जगह 95 रुपये में मिलेगा। पैकेज्ड दूध भी दो से तीन रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। मदर डेयरी पहले ही दाम घटा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने पुष्कर स्थित श्री ब्रह्मा जी मंदिर में की पूजा-अर्चना।

महिंद्रा एंड महिंद्रा एसयूवी खरीदने वालों को 2.56 लाख तक का फायदा
कंपनी ने एसयूवी की कीमतें घटाने के साथ अतिरिक्त प्रोत्साहन भी घोषित किया है। बोलेरो नियो की कीमत 1.27 लाख रुपये कम की गई है और 1.29 लाख रुपये के अतिरिक्त लाभ से कुल बचत 2.56 लाख रुपये तक होगी।

रेल नीर भी सस्ता
रेलवे ने रेल नीर की एक लीटर बोतल का दाम 15 से घटाकर 14 रुपये और आधा लीटर बोतल 10 से घटाकर 9 रुपये कर दिया है। रेलवे परिसरों और ट्रेनों में अन्य ब्रांड की पानी की बोतलों की कीमतें भी 14 और 9 रुपये कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे हैं कारगर प्रयास – मुख्यमंत्री।

शिकायत के लिए पोर्टल पर अलग सेक्शन
सरकार ने संशोधित जीएसटी दरों से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) के इनग्राम पोर्टल पर विशेष श्रेणी बनाई है। इसमें ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, ई-कॉमर्स और एफएमसीजी जैसी उप-श्रेणियां होंगी।

त्योहारी सीजन की शुरुआत से ठीक पहले हुए इस बदलाव से बाजारों में खासा उत्साह दिखने की उम्मीद है।