उधम सिंह राठौर _ प्रधान संपादक

आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ग्राम सांवल्दे में कांग्रेसियों ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली। बता दें कि रामनगर विधानसभा में सांवल्दे पश्चिम मुख्य चौराहे से शिवलालपुर चुंगी तक भारत जोड़ो यात्रा” आयोजित* की गयी. यात्रा सांवल्दे से शुरू होकर सिमलखलिया, हिम्मतपुर ढोटियाल, कानिया, गौजानी, चोरपानी से शिवलालपुर चुंगी पर समाप्त हुई. इस दौरान यात्रा की अगुवाई कर रहे पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि भाजपा पैसों के दमखम पर तोड़ने का कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि अब लोग महंगाई से तृप्त हो चुके है और इसीलिए रैली में जनसैलाब उमड़ रहा है।
उन्होंने कहाँ कि 2024 में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. साथ ही आज रामनगर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान बयान पर की कांग्रेस को और भी झटका लगने वाला है इस पर उन्होंने कहा कि महेंद्र भट्ट को उन्हीं की विधानसभा से झटका जनता ने दिया था और 2024 में और भी कई झटके भाजपा को लगने जा रहे हैं।
