बीजेपी ने किया बागेश्वर उप चुनाव फतह, भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास जीती, बसंत कुमार को करारी शिकस्त।

ख़बर शेयर करें -

बीजेपी ने किया बागेश्वर उप चुनाव फतह, भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास जीती, बसंत कुमार को करारी शिकस्त।

 

उधम सिंह राठौर  -प्रधान संपादक

 

बागेश्वर

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को करारी शिकस्त दी है. पार्वती दास ने कांग्रेस नेता को 2810 मतों के अंतर से हराया

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद पाटकोट में नई शराब भट्टी लगाने की तैयारी, ग्रामीणों में उबाल,  ठेकेदार और आबकारी विभाग की मिलीभगत का आरोप, आंदोलन की चेतावनी।

बीजेपी ने किया बागेश्वर उप चुनाव फतह

भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को मिले 32466 वोट

कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को मिले 30145 वोट

तीसरे नंबर पर नोटा को मिले 1232 वोट

यह भी पढ़ें 👉  "अतिथि देवो भवः" की भावना को आत्मसात करती नैनीताल पुलिस, चिलचिलाती धूप में भी पर्यटकों की सेवा में डटी पुलिस।

 

 

यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन कुमार 838

एसपी पार्टी भगवती प्रसाद 626

उपपा भगवती कोहली 263

बीजेपी में 2321 वोटों से हुई विजय