उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

गदरपुर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गदरपुर में मथुरा दास गाबा पुण्य तिथि पर काशी चैरिटेबल ब्लड डोनेट का कैंप लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने ब्लड डोनेट कर मथुरादास गाबा को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति एवं प्रार्थना की जब हमारे द्वारा उनके बेटे सागर गाबा से पूछा गया के दिन भर में कितना ब्लड डोनेट ब्लड बैंक में हुआ है उनका कहना था कि लगभग 45 से 50 60 यूनिक तक पहुंच सकता है।
और हमारे द्वारा मेरे पिताजी जो सामाजिक कार्य करने में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे वह निस्वार्थ समाज सेविक थे इसलिए उनकी याद में हमने यह ब्लड डोनेट का कैंप लगाया है ताकि हमारे प्रयास से किसी व्यक्ति की जान ब्लड द्वारा बचाई जा सके।
