*महाविद्यालय में चलाया गया रक्त दान शिविर।

ख़बर शेयर करें -

*महाविद्यालय में चलाया गया रक्त दान शिविर।

 

 उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

*रामनगर।पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में एन. सी.सी.,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रोवर रेंजर्स एवम एच.डी. एफ. सी. बैंक के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने किया। उन्होंने कहा कि रक्त दान महादान है,रक्त दान से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। समाज के युवाओं की इसमें सक्रिय भूमिका महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी अधीनस्थों को प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश**कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता*

 

 

कार्यक्रम में प्रोफेसर आर. डी. सिंह, प्रोफेसर प्रमोद जोशी, प्रोफेसर जे. एस.नेगी, डॉ.डी. एन. जोशी, डॉ.सुरेश चन्द्रा, डॉ. ममता जोशी, डॉ.देव आशीष, मनोज बोरा मैनेजर एच. डी. एफ. सी. बैंक, गीतांजलि कांडपाल ,डॉ. सुरेंद्र चौहान, शुभम ठाकुर, फैजान, शिल्पा शिवम, मनोज कुमार तथा छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।