देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत रामनगर महाविद्यालय में बूट कैंप शुरू।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
*रामनगर।पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत बूट कैम्प शुरू हो चुका है जिसका उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे ने किया उन्होंने विद्यार्थियों से इस बूट कैंप का शत् प्रतिशत लाभ उठाकर उद्दमिता को बढ़ावा देने की बात कही।मुख्य वक्ता के रूप में देवभूमि उद्दमिता योजना ईडीआई अहमदाबाद के इंडस्ट्री एक्सपर्ट एण्ड फेकल्टी मेन्टर दीपक चौहान ने स्वरोज़गार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं तथा कार्यप्रणाली का व्यावहारिक ज्ञान विद्यार्थियों को दिया।
उन्होंने छात्र छात्राओं को विभिन्न स्वरोज़गार के तरीके तथा मौजूदा संसाधनों से नये उद्यम (उद्योग) की स्थापना के सन्दर्भ में प्रशिक्षित किया।कार्यक्रम संयोजक डॉ.अनुराग श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्पावत से आये रिसोर्स पर्सन डॉ.किरन कुमार पन्त ने देवभूमि उद्यमिता योजना के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने स्थानीय उत्पादों से उद्दमिता में रोजगार के नये आयामों को खोजने पर विशेष बल दिया जिससे छात्र छात्राएं अपने विद्यार्थी जीवन के साथ साथ स्वयं का उद्दम प्रारम्भ कर रोजगार को बढ़ावा देने के साथ उत्तराखण्ड के उत्पाद को देश व विदेश में भी नयी पहचान दिलाने में भी अपना योगदान दे सकें।
स्थानीय रिसोर्स पर्सन गणेश रावत ने उद्दमशीलता को अपने जीवन में धारण कर एक उत्कृष्ट उद्दमी बनकर अपने भविष्य को सफल बनाने की बात कही।मंच संचालन डॉ.अल्का राजौरिया ने किया। कार्यक्रम में डॉ.सुरेश चन्द्र,डॉ.देव आशीष,डॉ.दीपक खाती, डॉ.डी.एन.जोशी, डॉ.प्रकाश सिंह बिष्ट व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।*