ब्रेकिंग न्यूज़ :- “तबादले की सूची: उत्तराखंड सरकार ने पीसीएस अधिकारियों के तबादले का एलान किया और 10 पुलिस अफसर का हुआ ट्रांसफर।

ख़बर शेयर करें -

“तबादले की सूची: उत्तराखंड सरकार ने पीसीएस अधिकारियों के तबादले का एलान किया और 10 पुलिस अफसर का हुआ ट्रांसफर।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

 

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है शासन ने कई पीसीएस अधिकारियों के तबादला सूची जारी की है। कई बड़े अधिकारियों के पदों में शासन ने आज फेरबदल कर दिया,जिसकी सूची जारी कर दी गई है।उत्तराखंड शासन ने पीसीएस अफसरों के तबादलों की सूची जारी की है। तबादला सूची में राजधानी देहरादून, गढ़वाल तथा शासन में तैनात अफसर शामिल हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल नई तैनाती स्थल पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो अकादमी, रामनगर ने नैनीताल जिला चैंपियनशिप में लहराया परचम, जीते 19 पदक।

 

 

किशन सिंह नेगी को विशेष भूमि अध्यप्ति अधिकारी के पद से हटाते हुए उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून की जिम्मेदारी दी।मुक्ता मिश्रा को संयुक्त निदेशक शहरी विकास के अलावा उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया।

 

 

स्मृता परमार को उपसचिव उत्तराखंड सूचना आयोग से हटाते हुए विशेष भूमि अध्यप्ति अधिकारी देहरादून की जिम्मेदारी दी। राहुल कुमार गोयल को नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश से हटाया गया ह,उन्हें गढ़वाल मंडल के आयुक्त कार्यालय में सम्बद्ध किया गया ।शैलेश सिंह नेगी को डिप्टी कलेक्टर टिहरी की जिम्मेदारी से हटाते हुए नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश की जिम्मेदारी दी ।चतर सिंह चौहान को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद से हटाते हुए डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया। युक्ता मिश्रा को डिप्टी कलेक्टर देहरादून से डिप्टी कलेक्टर पौड़ी के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  इंदौर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भार्गवी रावत ने बाईथले और ट्राईथले दोनों में जीते गोल्ड मेडल।

 

 

 

पुलिस विभाग में भी तबादले – 

उधर दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय ने भी बड़ी संख्या में आईआरबी और पीएसी में अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किए हैं. अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा द्वारा जारी आदेश में पुलिस उपाधीक्षकों की जिम्मेदारी बदली गई है. बलजीत सिंह भाकुनी को सहायक सेना नायक आईआरबी प्रथम रामनगर, श्याम दत्त नौटियाल को सहायक सेनानायक 40 पीएसी हरिद्वार, भूपेंद्र सिंह भंडारी को जनपद नैनीताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सेब, कीवी, मिलेट और ड्रैगन फ्रूट नीति से बागवानी को नई दिशा - 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ किसानों को

 

 

 

भूपेंद्र सिंह धोनी को सहायक सेनानायक 31 पीएसी रुद्रपुर, अविनाश वर्मा को सहायक सेनानायक 46वीं पीएसी रुद्रपुर, सुरेंद्र प्रसाद बलूनी को सहायक सेनानायक 40 पीएसी हरिद्वार, वंदना वर्मा को सहायक सेनानायक 31 पीएसी रुद्रपुर, शिवराज सिंह को सहायक सेनानायक 46 पीएसी रुद्रपुर, राकेश रावत को सेनानायक आईआरबी प्रथम रुद्रपुर और पूर्णिमा गर्ग को सहायक सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून भेजा गया है.