ब्रेकिंग न्यूज़ :- रामनगर में स्मृति वन अपर कोसी ब्लॉक में टाइगर ने एक गाय को बनाया अपना निवाला।

ख़बर शेयर करें -

ब्रेकिंग न्यूज़ :-

रामनगर में स्मृति वन अपर कोसी ब्लॉक में टाइगर ने एक गाय को बनाया अपना निवाला।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार कुंभ 2027 में देवडोलियों के दिव्य स्नान की तैयारियाँ तेज़—CM धामी।

 

रामनगर वन विभाग रामनगर डिवीजन के स्मृति अपर कोसी ब्लॉक्  के समीप में बाघ ने एक गाय को बनाया अपना शिकार, रामनगर वन विभाग के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर, दोनों साइडों को सुरक्षा की दृष्टि से रास्ते को किया जाम।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*