सड़क हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से हुआ घायल कैंटर ने मारी टक्कर।
ब्रेकिंग न्यूज़ रामनगर

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर रोडवेज बस स्टेशन के नजदीक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के गेट के सामने आज शाम लगभग 7:40 पर एक बार फिर हुआ एक्सीडेंट, जिसमें एक बड़े कैंटर के द्वारा रॉन्ग साइड आने पर एक पैदल चल रहे हैं व्यक्ति को टक्कर मार दी जिसमें व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। जिसको राहगीरों की मदद से उसको रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया है। जहां पर उसका उपचार चल रहा है इस दुर्घटना में उसके हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस की जांच में उसने अपना नाम नंदन सिंह रावत उम्र 56 वर्ष है पिता का नाम हरिश सिंह पता मौलीखाल बताया है वह मेहनत मजदूरी करता है।
वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस वाहन को कब्जे में लिया। सूत्रों के अनुसार वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा ट्रैफिक की समस्या को लेकर रोज नहीं नहीं गाइडलाइन को जारी कर रही है लेकिन वही बड़े वाहनों का शहर में आना-जाना लगातार बना हुआ है उन पर अंकुश कब तक लग पाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा क्योंकि अभी कुछ दिन पूर्व ही एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें 2 लोग को अपनी जान को गवाना पड़ा अब तो रोड पर पैदल चलने वाले यात्री भी सुरक्षित दिखाई नहीं दे रहे हैं।

























