उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

पर्यटकों की कार ग्राम क्यारी में आज लगभग 4 बजे शाम को ब्रिटिश केनाल में गिरी। ग्राम क्यारी में बने रिसोर्ट में आ रहे पर्यटकों की कार ब्रिटिश कैनाल में गिर गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने और विनोद बुधानी ने मोके पर पहूँच कर पर्यटको को कार से सुरक्षित निकाला। कार में दो बच्चे के साथ 4 लोग सवार थे।
