उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
कोटद्वार से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है, जहां लालढांग से कड़ातल्ला जा रही एक बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। यह दुर्घटना बीरोंखाल के समीप सिमडी बैंड के निकट हुई है। बस में 40 से अधिक बारातियों के सवार होने की खबर। सूचना के मुताबिक 6 बारातियों के शव खाई से बाहर निकाल लिए गए हैं।
बाकी बारातियों को तलाशने का अभियान जारी है। ग्रामीण व प्रशासन बचाव कार्य पर जुटे हुए हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है रेस्क्यू अभियान जारी।






