धनगढ़ी नाले पर खड़ी बाइक सवारों को बस ने कुचला, दो की मौके पर मौत, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला किया दर्ज।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
रामनगर, 12 अगस्त।
धनगढ़ी नाले पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

वादीनी श्रीमती कमला देवी पत्नी स्व. बालादत्त पांडे, निवासी दुर्गापुरी रामनगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पुत्र ललित पांडे (36) बीते 11 अगस्त सुबह करीब 7 बजे मोहान स्थित आईएमपीसीएल फैक्ट्री के लिए घर से निकला था। धनगढ़ी नाले में भारी बारिश के कारण पानी भर जाने से यातायात बाधित हो गया। इस दौरान ललित पांडे सहित अन्य लोग अपनी-अपनी मोटरसाइकिलें किनारे खड़ी कर इंतजार कर रहे थे।
इसी बीच रामनगर से चौखुटिया जा रही बस (संख्या UK 04 PA 0422) का चालक पानी की स्थिति देखने के लिए बस से उतर गया। तभी बस मालिक अतीकुर्रहमान उर्फ शब्बू, निवासी रामनगर, जो बस का नियमित चालक नहीं था, ने बस चलाकर रपटे पर खड़ी मोटरसाइकिलों और चालकों को कुचल दिया। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस ने घटना की तहरीर के आधार पर एफआईआर संख्या 298/25, धारा 105/110 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।























