शादाब हुसेन – सवांददाता
*उधम सिंह नगर पुलिस का अपराधियों पर कड़ा प्रहार*
*धमकी देकर आतंक फैलाने वालों को पुलिस का करारा जवाब*
*बेख़ौफ़ बदमाश चंद घंटों में अवैध असलाहों सहित पुलिस के गिरफ्त मे*
*चार शातिर अभियुक्त 03 पिस्टल व 01 तमंचे के साथ चंद घंटों में किए गिरफ्तार*
*ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
दिनांक 22-4-2023 को वादी मुकदमा शुभ शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी वार्ड नंबर 6 जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर के द्वारा थाना ट्रांजिट कैंप में दी गई तहरीर बाबत अभियुक्तगण गगन रतनपुरिया व अन्य के द्वारा वादी तथा उसके पिता राजेश शर्मा के साथ गाली गलौज हाथापाई करने तथा जान से मारने की धमकी देने व तमंचा दिखाने संबंधी पर थाना ट्रांजिट कैंप मैं एफ आई आर नंबर 132/2023 धारा 323, 504, 506 बनाम अभियुक्तगण गगन रतनपुरिया आदि पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण तथा पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा उनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई ।
दौराने विवेचना अभियुक्त गगनदीप सिंह के द्वारा वादी के पिता प्रातेश शर्मा पर पिस्टल से फायर करने की पुष्टि हुयी जिस पर विवेचना में धारा 34 व 307 भा0द0वि0 की वृद्धि की गयी । आज दिनांक 23-4-23 को अभियुक्तगण गगनदीप सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी वीरू नगरा थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर, जगदीश सिंह पुत्र विनोद कुमार निवासी माधवपुर थाना बहेड़ी, जिला बरेली, विजय यादव पुत्र होरीलाल निवासी गैस एजेंसी के पास थाना किच्छा, जिला उ0सि0नगर, कौशल शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी जगतपुरा वार्ड नंबर 6 थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधम सिह नगर को अभियुक्त गगनदीप सिंह के घर ग्राम वीरूनगला कोतवाली किच्छा से मय घटना में प्रयुक्त असलाहों के गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल – 03 पिस्टल 32 बोर, एक तमंचा 315 बोर, 04 जिंदा कारतूस 32 बोर व एक खोखा कारतूस 32 बोर