अमित नोटियाल – संवाददाता
श्रीनगर- श्रीनगर एनएच पर बागवान के पास एक प्राइवेट बस और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सड़क हादसे में घायल दोनों युवकों के लिए कैबिनेट सौरभ बहुगुणा फरिश्ता बन कर आये। साथ ही आपको बताते चले कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट कर देहरादून आ रहे थे। अचानक से मंत्री को सड़क पर दो युवक घायल अवस्था में दिखाई दिए। वहीं मंत्री ने दरियादिली की मिसाल पेश कर अपना काफिला रुकवाकर घायलों को अपनी कार में बैठाया और नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाया। दोनों युवक यूपी के सोनभद्र
निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों घायलों का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है। वहीं दोनों की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बस ऋषिकेश से गुप्तकाशी जा रही थी, तभी अचानक बस के सामने बाइक सवार दो युवक आ गए और उनकी बस से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वे घायल हो गए।