देशी मदिरा की दुकान बंद, अनुज्ञापन तत्काल प्रभाव से समाप्त।

चोरगलिया में देशी मदिरा की दुकान बंद, अनुज्ञापन तत्काल प्रभाव से समाप्त।
ख़बर शेयर करें -

देशी मदिरा की दुकान बंद, अनुज्ञापन तत्काल प्रभाव से समाप्त।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, 22 मई:
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों एवं जिलाधिकारी नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में चोरगलिया क्षेत्र में हाल ही में स्थापित देशी मदिरा विक्रय केंद्र को आज तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। साथ ही दुकान का अनुज्ञापन निरस्त कर संचालन पूर्णतः रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी राहत-उत्तराखंड में एक वर्ष तक नहीं बढ़ेगी वाहन फिटनेस फीस

उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह एवं आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक का परीक्षण किया गया और शेष मदिरा स्टॉक को सुरक्षित रूप से हटाने एवं नियमानुसार स्थानांतरित करने के निर्देश आबकारी विभाग को दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  लाखामंडल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा–जनता को दिया विकास का भरोसा।

प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए एवं राज्य की आबकारी नीति के अनुरूप की गई है। क्षेत्रीय जनता द्वारा लंबे समय से इस दुकान के विरोध में आवाज उठाई जा रही थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए शासन-प्रशासन ने त्वरित निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें 👉  UPNL कर्मचारियों के हित में सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, समान वेतन का मार्ग साफ

इस कार्रवाई से स्थानीय जनता ने संतोष व्यक्त किया है और प्रशासन के प्रति आभार जताया है।