मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रेवल एजेंट्स के प्रतिनिधियों की भेंट।

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रेवल एजेंट्स के प्रतिनिधियों की भेंट।

 

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को सचिवालय में नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रेवल एजेंट के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष श्री पद्म विक्रम सिंह के नेतृत्व में भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को नेपाल में संचालित पर्यटन गतिविधियों की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन और ऑटोमेटेड पार्किंग जैसी परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

 

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल से हमारे रिश्ते जुड़े हैं। उत्तराखण्ड एवं नेपाल के पर्यटन व्यवसायी आपस में मिलकर पर्यटन व्यवसाय को नये आयाम देने में मददगार हो सकते हैं। उन्होंने पर्यटन को आर्थिकी का आधार बताते हुए इस दिशा में नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रेवल के प्रयासों की भी सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  कुम्भ नगरी खेल नगरी के रूप में भी पहचानी जाएगी - मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी।

 

 

 

 

इस अवसर पर दून ट्रैवल ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल, सचिव श्री प्रवीण चावला आदि भी उपस्थित थे। जबकि नेपाल टूरिज्म बोर्ड के सदस्यों में श्री माया प्रकाश भट्टा, श्री विक्रम शाह आदि उपस्थित थे।