उधम सिंह राठौर- प्रधान संपादक

आज दिनांक 02.08.2022 को कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा कालागढ़ रेंज में सावन का पांचवा जन्मदिन धूम-धाम से मनाया गया, जिसमें गन्ने व अन्य सामग्री से केक का निर्माण किया गया। इस अवसर पर धीरज पाण्डेय, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं के०पी० दूबे, प्रधान मुख्य वन संरक्षक / मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तर प्रदेश द्वारा केक काटा गया।
जिसमें कार्बेट टाइगर रिजर्व के उप निदेशक, नीरज शर्मा, राकेश भटट्, वन क्षेत्राधिकारी कालागढ़, कालागढ़ के स्कूली बच्चों एवं कार्बेट टाइगर रिजर्व के महावत एवं स्टाफ तथा कार्बेट टाइगर रिजर्व के पालतू हाथी सम्मिलित हुए। वही प्रधान मुख्य वन संरक्षक के०पी० दूबे, ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानवरों के संरक्षण और उनकी सुरक्षा से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरज पांडेय एवं उप निदेशक नीरज शर्मा उपस्थित रहे।
