हल्द्वानी में रिश्वतखोरी का मामला: लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता की गिरफ्तारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में रिश्वतखोरी का मामला: लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता की गिरफ्तारी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी में विजिलेंस ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को ठेकेदार से 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि: घाट बढ़ाने, ट्रैफिक प्लान और फायर हाइड्रेंट लगाने के निर्देश।

 

 

 

एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि ठेकेदार ने विजिलेंस कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि उसने विद्युत यांत्रिकी खंड, सार्वजनिक निर्माण विभाग भीमताल में ₹3,00,000 का कार्य किया था। इस कार्य के भुगतान के लिए दुर्गेश पंत ने रिश्वत की मांग की थी।

यह भी पढ़ें 👉  90 साल की लीज खत्म, अब कोई हक नहीं — हाईकोर्ट ने दिए कब्जा हटाने के निर्देश।

 

 

 

शिकायत के बाद विजिलेंस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 सितंबर को तिकोनिया स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की लगातार मुहिम का एक हिस्सा है।