जुड़ाका खत्ते से अवैध खनन करते एक जेसीबी मशीन को पकड़ा।

ख़बर शेयर करें -

जुड़ाका खत्ते से अवैध खनन करते एक जेसीबी मशीन को पकड़ा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर, वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल व वन क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में आज दिनांक 14,05,2024 को वन सुरक्षा बल द्वारा गश्त के दौरान जुड़ाका खत्ते से अवैध खनन करते एक जेसीबी मशीन को पकड़ा जेसीबी मशीन को वन अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुरक्षित जुडका चौकी परिसर में खड़ा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जमरानी बांध परियोजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश, विलम्ब पर कंपनी पर लगेगी पेनल्टी — सांसद अजय भट्ट।

 

वन विभाग कि टीम मे तारिक़ हमीद, मनमोहन, अजय एवं रामनगर रेंज के कर्मचारी सम्मिलित थे।