“चंपावत जिले की रूपरेखा: विकास के पथ पर मुख्यमंत्री के कदम।

ख़बर शेयर करें -

चंपावत जिले की रूपरेखा: विकास के पथ पर मुख्यमंत्री के कदम।

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

माननीय मुख्यमंत्री जी के संकल्प जनपद चंपावत को आदर्श जनपद बनाने के अनुरूप जनपद में विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे है, लोगों को रोजगार मिल रहा है साथ ही विकास कार्यों के लिए बजट भी आवंटित किया जा रहा है।

 

 

जिला मुख्यालय स्थित दुधपोखर स्थित चाय बागान पहुंची, माननीय मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी जी की धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी ने कहा की चंपावत जिला प्राकृतिक रूप से अदभुत सौंदर्यता के लिए अलग स्थान रखता है और यहॉं की नेसर्गिता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहॉं पर्यटन की अत्यधिक संभावनाएं हैं, इस हेतु सरकार यहॉं पर्यटन के क्षेत्र में अनेकों कार्य करा रही है,जिससे कि यहाँ पर्यटकों की संख्या में बृद्धि हो ताकि यहाँ रोजगार के अवसर बडें। श्रीमती धामी ने टी गार्डन भ्रमण के दौरान कहा कि वर्तमान में जनपद के विभिन्न स्थानों में चाय का उत्पादन किया जा रहा है,इन क्षेत्रों को टी टूरिज्म के रूप में विकसित भी किया जा रहा है। दुधपोखरा चाय बागान में 400 से अधिक महिलाओं के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक स्थल, झील, चाय बागान, नदिया आदि क्षेत्र हैं जिनकी सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। साथ ही सरकार पर्यटन को बढ़ाने के लिए पर्यटन के विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रही है। इस दौरान उन्होंने बागान में कार्य कर रही महिलाओं से भी बात करी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेम विवाह का खौफनाक अंजाम: नाराज भाई ने गर्भवती बहन की हत्या कर बहनोई पर भी किया हमला

 

 

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी, रोहित बिष्ट, गोविंद सामंत, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केएस बृजवाल, तहसीलदार ज्योति धपवाल आदि उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  "Indo-German सहयोग के तहत नैनीताल में गंगा संरक्षण पर तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न"

 

इससे पूर्व श्रीमती गीता धामी लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम तथा कोलीढेक झील पहुंची। झील पहुंचकर वोटिंग का भी लुत्फ लिया। उन्होंने कहा कि पर्यटक को आकर्षित करने में कोलीढेक झील अपना विशेष महत्व रखती है और यहॉं निरंतर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, जिस हेतु इसे और अधिक विकसित किया जा रहा है। जिससे यहॉं आने वाले पर्यटकों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही झील से स्थानीय कई बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने झील में मत्स्य बीजों का भी संचय किया।

यह भी पढ़ें 👉  गहनों की चोरी का खुलासा, नौकरानी और प्रेमी गिरफ्तार।

 

 

इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा निर्मल मेहरा,अध्यक्ष नगर पालिका लोहाघाट गोविंद वर्मा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।