रामनगर में मुख्यमंत्री धामी ने मनाया राज्य स्थापना दिवस — किया पर्यावरण संरक्षण का आह्वान।

रामनगर में मुख्यमंत्री धामी ने मनाया राज्य स्थापना दिवस — किया पर्यावरण संरक्षण का आह्वान।
ख़बर शेयर करें -

रामनगर में मुख्यमंत्री धामी ने मनाया राज्य स्थापना दिवस — किया पर्यावरण संरक्षण का आह्वान।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामनगर पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में नए संकल्पों और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार का लक्ष्य प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करना है, जिसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 

उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने, पर्यटन को प्रोत्साहन देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित कर रही है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से राज्य निर्माण के आदर्शों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  उच्च न्यायालय उत्तराखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन — मुख्य न्यायाधीश ने किया शुभारंभ।

रामनगर पहुंचने पर डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) और वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “वन हमारी अमूल्य धरोहर हैं, जिनसे हमें शुद्ध वायु, छाया और औषधीय जड़ी-बूटियां प्राप्त होती हैं। वनों की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है।