मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रबंधन की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, कुमाऊं आयुक्त ने जिलाधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के आदेश।

मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रबंधन की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, कुमाऊं आयुक्त ने जिलाधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के आदेश।
ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रबंधन की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, कुमाऊं आयुक्त ने जिलाधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के आदेश।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

हल्द्वानी, 10 अगस्त 2025 (सू.वि.): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के आयुक्तों तथा उच्च अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

बैठक में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने आपदा से हुए नुकसान और राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिए कि मानसून के दौरान हुई क्षति का आंकलन शीघ्र कर एक सप्ताह में शासन को रिपोर्ट भेजी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

उन्होंने मैदानी व संवेदनशील क्षेत्रों—विशेषकर नालों और तलहटी के पास बसे इलाकों—में विशेष निगरानी रखने, नदी-नालों के पास रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने तथा जलभराव की समस्या का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।

किसानों की फसलों और सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान का भी तत्काल आंकलन करने के आदेश दिए गए। साथ ही जनता से अपील की गई कि भारी वर्षा में नदियों, नालों और जोखिम वाले स्थानों के निकट न जाएं, अनावश्यक यात्रा से बचें और पर्वतीय क्षेत्रों के असुरक्षित मार्गों से गुजरने से परहेज़ करें। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई कर उन्हें खोला जाए