मुख्यमंत्री धामी ने किया ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का नेतृत्व, आमजन से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की अपील।

मुख्यमंत्री धामी ने किया ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का नेतृत्व, आमजन से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की अपील।
ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री धामी ने किया ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का नेतृत्व, आमजन से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की अपील।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को पलटन बाजार में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ जनजागरूकता अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों पर स्वदेशी स्टिकर लगाए और व्यापारियों व नागरिकों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य है। स्थानीय उत्पादों के उपयोग से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों संग सीएम धामी ने मनाया दीपोत्सव, कहा– लेखनी से प्रदेश का विकास संभव।

सीएम धामी ने व्यापारियों से अपनी दुकानों पर स्वदेशी नाम पटिकाएं लगाने का आग्रह किया और कहा कि “स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से न केवल धन देश में रहेगा, बल्कि भारत वैश्विक मंच पर और अधिक सशक्त बनेगा।”

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी संघों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन और नागरिक मौजूद रहे। सभी ने स्वदेशी को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट भी उपस्थित रहे।