मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर में बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला और विकास प्रदर्शनी-2024 का उद्घाटन, राज्य के विकास कार्यों पर दी जानकारी।

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर में बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला और विकास प्रदर्शनी-2024 का उद्घाटन, राज्य के विकास कार्यों पर दी जानकारी

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

श्रीनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को श्रीनगर में सात दिवसीय बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी-2024 का शुभारंभ किया। आवास विकास मैदान में दीप प्रज्वलन से उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभागीय स्टॉल का निरीक्षण कर जन समुदाय को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना सिंह की पहल पर दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ: दो दिवसीय शिविर में 139 प्रमाण पत्र जारी, 20 आधार कार्ड बनाए गए।

 

 

मुख्यमंत्री धामी ने मेले को उत्तराखंड की समृद्ध परंपराओं का प्रतीक बताते हुए आयोजक मंडल को धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘उत्तराखंड का दशक’ दृष्टिकोण का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में डबल इंजन सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है। उन्होंने बद्रीनाथ और केदारनाथ धामों में मास्टर प्लान के तहत हो रहे करोड़ों रुपये के कार्यों और श्रीनगर में 25 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण का जिक्र किया।

यह भी पढ़ें 👉  एयरफोर्स स्टेशन परिसर में महिला ने फंदे से लटककर दी जान, मानसिक अवसाद का शक"

 

 

 

मुख्यमंत्री ने श्रीनगर में 4.88 करोड़ की लागत से बने बस अड्डा और पार्किंग सुविधा की जानकारी दी और कहा कि नगर पालिका को नगर निगम बनाकर तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बेलकंडी-बिलकेदार क्षेत्र में नई टाउनशिप के विकास की योजनाओं की भी चर्चा की।

 

 

 

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशन में तैयार की गई ‘गुलदार व मानव संघर्ष न्यूनीकरण’ पुस्तिका का विमोचन भी किया गया, जिसे कक्षा 1 से 8 के छात्रों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय की छत समस्या: आयुक्त ने दिए मरम्मत के सख्त निर्देश

 

 

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में सरकार के विकास कार्यों और शिक्षा क्षेत्र में सुरक्षा व गुणवत्ता के प्रयासों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, डीआईजी एसएसबी सुभाष चंद्र नेगी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।