मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा की सराहना, समाज में समावेशी सोच को बढ़ावा देने का आह्वान।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा की सराहना, समाज में समावेशी सोच को बढ़ावा देने का आह्वान।
ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा की सराहना, समाज में समावेशी सोच को बढ़ावा देने का आह्वान।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नगर निगम आगमन पर दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। मुख्यमंत्री ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके सशक्तिकरण और समावेशी विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

इस विशेष आयोजन की पहल डी बाली ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर उर्वशी दत्त बाली द्वारा की गई, जो दिव्यांग बच्चों के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को समाज के सामने लाने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों की जरूरत है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने स्कूली शिक्षा के कायाकल्प हेतु जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

समाज को बदलने की जरूरत

उर्वशी दत्त बाली ने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी से कम नहीं हैं। सही अवसर और समर्थन मिलने पर वे भी अपनी प्रतिभा और हुनर को साबित कर सकते हैं। उन्होंने समाज से दृष्टिकोण बदलने और दिव्यांग बच्चों को सिर्फ सहानुभूति नहीं, बल्कि समान अवसर देने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे माँ गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा, माँ गंगा की पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

उन्होंने कहा कि कई दिव्यांग बच्चे बोल और सुन नहीं सकते, कुछ शारीरिक रूप से असमर्थ हैं, लेकिन उनका दिमाग पूरी तरह से सक्षम होता है। यदि हम उनके बनाए उत्पाद खरीदें और उनके साथ समान व्यवहार करें, तो वे भी समाज की मुख्यधारा में आ सकते हैं।

सरकार से अधिक सहयोग की मांग

उन्होंने सरकार से अपील की कि दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षा सुविधाएं, सरकारी योजनाओं का लाभ और अधिक अवसर दिए जाएं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने मात्र 08 घंटे में चोरी की वारदात का किया खुलासा, अभियुक्त चोरी के सामान सहित गिरफ्तार।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी के समक्ष शानदार प्रस्तुति देने वाले बच्चों में आरुषि, जिया, यीशु, रिशु, प्रीति, रुचि, हर्षिता, कंचन, उमंग, देवेंद्र, प्रिंस, श्याम, सोनू, गुलशन, दीपक, कुणाल यादव, अंशी, कार्तिक बत्रा आदि शामिल रहे।

इन बच्चों का मार्गदर्शन करने में इंदु बालिका शिक्षा समिति की अनुप्रिया, प्रोबेशन अधिकारी रजनीश रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, बालक अधीक्षक अभिषेक शर्मा आदि ने विशेष भूमिका निभाई।