रामनगर में प्रथम बार आयोजित जी 20 सम्मेलन की मेजबानी को देखने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामनगर पहुंचे।

ख़बर शेयर करें -

सुरेन्द्र सैनी –  संवाददाता 

रामनगर में प्रथम बार आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रामनगर में डिग्री कॉलेज से पैदल चलकर मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान छोलिया दलों व स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। मार्ग की दीवारों पर उकेरी गई उत्तराखण्ड की संस्कृति की वॉल पेंटिंग देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्ति की और इनके साथ फोटो भी खिंचवाई।

यह भी पढ़ें 👉  टैक्सी चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण, यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरूक।

 

 

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने जीआईसी ढिकुली विद्यालय का लोकार्पण भी किया। उन्होंने विद्यालय की बाल वाटिका एवं झूलों का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बाघ का कहर: कोसी रेंज में व्यक्ति की दर्दनाक मौत, ढेला रेंज में मजदूरों की जान से खिलवाड़।

 

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ढिकुली में गर्जिया देवी मन्दिर पहुंचकर माता के दरबार में पूजा अर्चना की तथा प्रदेश में अमन एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने गर्जिया मन्दिर के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव सिंचाई विभाग को 15 अप्रैल तक देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट, राकेश नैनवाल, इन्दर रावत, दिनेश मेहरा, चौहान चन्द्र इसके साथ ही जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल, प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार, एसडीओ पूनम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *