“मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नैनीताल में नहर कवरिंग परियोजना के निर्माण को दी मंजूरी”

ख़बर शेयर करें -

“मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नैनीताल में नहर कवरिंग परियोजना के निर्माण को दी मंजूरी”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने नैनीताल के कालाढूंगी के तहत पनचक्की चौराहे से कमलुवागांजा तक 8.2 कि0मी0 लम्बी नहर कवरिंग के निर्माण कार्य के प्रस्ताव को सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की बैठक में अनुमोदन दिया। इस नहर के कवरिंग व सुदृढ़ीकरण से मार्ग की चौड़ाई बढ़ने से चौफला, कठघरिया, कमलुवागांजा, घुनी, भगवानपुर एवं रामणी की आबादी लाभान्वित होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की ऐतिहासिक पहला : पदक विजेताओं के नाम पर लगेंगे 1600 रुद्राक्ष के पेड़।

 

 

 

 

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने इस योजना को निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखते हुए समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। योजना के निर्माण की अवधि 12 माह प्रस्तावित की गयी है। योजना की लागत 1245.64 लाख रूपये है। मुख्य सचिव ने योजना के निर्माण के दौरान ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज व पौधारोपण पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की झांकी को तृतीय स्थान, मुख्यमंत्री ने कलाकारों को किया सम्मानित।

 

 

सीएस श्रीमती रतूड़ी ने कहा कि कॉलटैक्स-पनचक्की से लेकर चौफुला-कठघरिया तक नहर कवरिंग एवं मार्ग का चौड़ीकरण करने से यह मार्ग एक 2 लेन बाईपास के रूप में कार्य करेगा। जिसके फलस्वरूप नैनीताल से दिल्ली/देहरादून वाया बाजपुर/रामनगर, कॉर्बेट नेशनल पार्क को आने जाने वाले यात्रियों के लिए यह उपयोगी सिद्ध होगा। इससे हल्द्वानी शहर के यातायात घनत्व को कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के 6 खिलाड़ीयो को 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में चल रहे खेलों प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल हुआ।

 

 

 

बैठक में सचिव पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव डा0 अहमद इकबाल, विनीत कुमार सहित लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।