चाइल्ड लाइन ने मनाया बाल दिवस।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हूसेन – सवाददाता

कुमाऊं सेवा समिति चाइल्ड लाइन उधमसिंह नगर टीम के द्वारा स्थान मदरसा फैजुल मुस्तफा रजा पब्लिक स्कूल खेड़ा रुद्रपुर में चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का शुभारम्भ बाल दिवस मना कर किया गया। जिसका शुभारंभ बच्चो के द्वारा केक काट कर किया गया। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक शायरा बानो के द्वारा बाल दिवस के बारे में बताया गया कि बाल दिवस भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है लोगो मे जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल बाल दिवस मनाया जाता है। क्योंकि बच्चे देश की सफलता और विकास की कुंजी हैं। बच्चों को बाल अधिकारों, देखभाल और शिक्षा, चार्ट पेपर के माध्यम से गुड टच बैड टच, साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

 

 

साथ ही चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह मानने बारे में बताया गया दोस्ती सप्ताह मानने का मुख्य उद्देश बच्चों के अंदर का भय खत्म करना व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की पहुंच प्रत्येक व्यक्ति तक बनाना है जिससे बह मुसीबत में फंसे बच्चों को मदद कर सके । इसी के साथ चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा स्कूल प्रधानाचार्य वी अध्यापकों को धन्यवाद कार्ड दिया गया इसी के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरा लिगल वॉलंटियर शालिनी गुप्ता के द्वारा विधिक की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

इस दौरान चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक शायरा बानो ,टीम मेंबर नंदनी वर्मा, अंशुल कपूर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शालिनी गुप्ता, अनीता सक्सेना, सोनी यादव, प्रधानाचार्य आफताब हुसैन, सुनील खान सहायक प्रधानाचार्य ,आसिफ हुसैन सहायक अध्यापक , फरजंद अली, मेहनाज बी, शबीना बी, इमराना, खतीजा, साहिबा, सादिया बी, हमदो सना, हुसैफा बी, हुमा बी वी कक्षा 10 से 10 तक के कुल 262 बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *