नशे के खिलाफ रामनगर में बच्चों की रैली, सिविल जज ने दिलाया संकल्प।

ख़बर शेयर करें -

नशे के खिलाफ रामनगर में बच्चों की रैली, सिविल जज ने दिलाया संकल्प।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड, नैनीताल के दिशा-निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति, रामनगर के तत्वावधान में रविवार को “नशीली दवाओं की लत और दुरुपयोग” विषय पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली सिविल कोर्ट परिसर, रामनगर से प्रारंभ हुई, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

रैली को संबोधित करते हुए सिविल जज, रामनगर श्रीमती मीनाक्षी दुबे ने बच्चों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि— “नशे की लत जीवन को अंधकार की ओर ले जाती है। बच्चे देश का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें हर हाल में नशे से दूर रहना चाहिए ताकि वे अपने परिवार, समाज और राष्ट्र की सेवा कर सकें।”

इस अवसर पर अधिकार मित्र जीवन चंद्र सत्यवली ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि— “हम जहां भी रहें, नशे की बुराई को दूर करने के लिए हमेशा सतर्क रहें। अपने आसपास यदि कोई नशा करता है या नशे का कारोबार होता दिखे तो तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचित करें।”

रैली को सिविल जज श्रीमती मीनाक्षी दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  एडीजी अपराध एवं कानून-व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने की अपराध समीक्षा — “तीन वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाएं अस्वीकार्य”


रैली में एम.पी. हिंदू इंटर कॉलेज, जी.आई.सी. रामनगर के विद्यार्थियों के साथ-साथ कैप्टन एनसीसी चंद्रशेखर मिश्र, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रजनीश आर्य, समाजसेवी भूपेंद्र खाती सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, समाजसेवी एवं नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।