कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वाधान में सफाई अभियान GREEN CORBETT CLEAN CORBETT THEME के साथ प्रारम्भ किया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

आज दिनांक 28.02.2023 को कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर में गर्जिया चौकी वन परिसर से ढिकुली, लदुवा तक द कार्बेट होटल्स एण्ड रिर्सोटस ऐसोसिएशन तथा ई०डी०सी० ढिकुली, क्षेत्र पंचायत ढिकुली, सर्पदुली, बिजरानी रेंज एवं शोध एवं अनुश्रवण रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वाधान में सफाई अभियान GREEN CORBETT CLEAN CORBETT THEME के साथ प्रारम्भ किया – गया। इस अवसर पर अमित कुमार ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन / उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा अवगत कराया गया कि इस अभियान का लक्ष्य कार्बेट टाइगर रिजर्व की परिधि में जो प्लास्टिक वेस्ट मौजूद है उनको उक्त क्षेत्र से हटाया जायेगा ।

 

 

स्थानीय लोगो, स्थानीय होटल ऐसोसिएशन के प्रतिनिधि, ई०डी०सी० ढिकुली के अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत ढिकुली के प्रतिनिधि द्वारा भी उक्त अभियान में प्रतिभाग किया गया। इस आयोजन के तहत मुख्यत: कार्बेट टाइगर रिजर्व का प्रयास यह है कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक, जिस पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है यह कितना हानिकारक है इसके बारे में भी जागरूकता फैलाई जाये और जो स्थानीय दुकाने सड़क के किनारे है उनको भी इसके होने वाले दुष्परिणामों से भी अवगत कराया जाये साथ ही अस्थायी रूप से साईनेज बोर्ड जो सड़क के किनारे लगे हुये थे उनको भी क्षेत्र से हटाया गया। इस अवसर पर कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा गर्जिया से ढिकुली क्षेत्र में स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ शपथ पत्र पर भी हस्ताक्षर करवाये गये कि :-

यह भी पढ़ें 👉  दीवाली विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत मालधन में अवैध शराब की आठ से दस भट्टीयो ध्वस्त कर 20,000 kg लहन नष्ट किया और लगभग 150 लीटर कच्ची शराब बरामद किया।

 

 

शपथ:- “मैं समझता हूँ कि में अत्यधिक संवेदनशील प्राकृतिक एवं नैसर्गिक जैवविविध क्षेत्र में निवास करता हूँ। मैं इसे अगली पीढ़ी के लिये बचाये रखने की अपनी जिम्मेदारी को समझता हूँ। बदले में मै इस क्षेत्र को बेहतर बनाये रखने का प्रयास करूगा जहाँ मै निवास करता हूँ। मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि जिस क्षेत्र में निवास करता हूँ वहाँ प्रयोज्य वस्तुयें जैसें प्लास्टिक के कप, बोतल, कटलरी आदि एकल उपयोग वाली प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग नही करूगा और ना ही किसी को करने दूंगा। मैं क्षेत्र के आस-पास कचरा न फैलाऊँगा, न जलाऊँगा और दूसरों को भी ऐसा न करने के लिए कहूँगा। मैं अपने घर में सूखे कचरे का इकटठा करने के लिए डस्टबिन ले जाऊँगा तथा डस्टबिन का उपयोग करूँगा और वेस्ट वॉरियर्स के वाहन के आने के दौरान इस अपशिष्ट कचरे को वाहन में डालना सुनिश्चित करूँगा।”

यह भी पढ़ें 👉  न्यूज़ 18 इंडिया डायमंड स्टेट्स समिट उत्तराखंड में मुख्यमंत्री ने बताई राज्य के विकास से संबंधित अपनी प्राथमिकताएं

 

 

इस शपथ पत्र का उद्देश्य स्थानीय होटल, दुकाने व ढाबो को GREEN CORBETT CLEAN CORBETT अभियान से जोड़ना तथा जागरूक करना है। पार्क वार्डन, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि आगामी दिनांक 26 से 28 मार्च, 2023 तक रामनगर जनपद नैनीताल में G 20 Summit कार्यक्रम का आयोजन होना प्रस्तावित है, यह प्रदेश के लिए एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है।

 

उक्त G 20 Summit कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु स्थानीय निवासी, स्थानीय होटल ऐसोसिएशन, स्कूली छात्र छात्राओं, एन०सी०सी० एवं एन०एस०एस० के माध्यम से भी कार्बेट टाइगर रिजर्व से लगे क्षेत्रों को प्लास्टिक मुक्त किया जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  अंधविश्वास के खिलाफ वन विभाग की सख्ती, उल्लुओं की सुरक्षा के लिए गश्त तेज।

 

 

 

GREEN CORBETT CLEAN CORBETT के आयोजन में अमित कुमार ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन / उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी, कार्बेट टाइगर रिजर्व बिन्दर पाल, वन क्षेत्राधिकारी, सर्पदुली रेंज. ललित मोहन आर्या, वन क्षेत्राधिकारी शोध एवं अनुश्रवण रेंज, धर्मपाल सिंह नेगी, वन दरोगा, सर्पदुली रेंज, प्रकाश राम, वन दरोगा, सर्पदुली रेंज, आयुष रावत, वन आरक्षी, सर्पदुली रेंज, सर्पदुली रेंज, चन्दन सिंह, वन आरक्षी, सर्पदुली रेंज, रविन्द्र कुमार, वन आरक्षी, बिजरानी रेंज, अजय शर्मा, प्रतिनिधि, होटल ऐसोसिऐशन, कुंवर सिंह, प्रतिनिधि, होटल ऐसोसिएशन के प्रतिनिधि जगदीश छिम्वाल, ई०डी०सी० ढिकुली के अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत ढिकुली के प्रतिनिधि आदि अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्बेट टाइगर रिजर्व की परिधि से लगभग 120 कि०ग्रा० प्लास्टिक तथा अन्य वेस्ट एकत्रित कर निस्तारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *