हरेला पर्व पर ढिकुली में स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश, कॉर्बेट GM एसोसिएशन के नेतृत्व में कई विभागों की सक्रिय भागीदारी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर (ढिकुली), 16 जुलाई 2025।
उत्तराखंड की सांस्कृतिक और पर्यावरणीय परंपरा हरेला पर्व के पावन अवसर पर कॉर्बेट GM एसोसिएशन के तत्वावधान में ढिकुली क्षेत्र में विशेष वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में वेस्ट वॉरियर, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, वन विभाग और अन्य संबंधित संस्थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व का संदेश दिया।
अभियान के दौरान क्षेत्र में व्यापक साफ-सफाई की गई तथा स्थानीय वन क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के पेड़ रोपित किए गए। इस प्रयास का उद्देश्य स्थानीय लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और हरियाली को बढ़ावा देना रहा।
🌲 वन विभाग और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सक्रिय भूमिका
इस अभियान में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (CTR) के वार्डन श्री अमित, बिजरानी रेंज के RO श्री हरबोला, तथा ढिकाला जोन के RO श्री उमेश एवं उनकी टीमों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अधिकारियों ने पौधारोपण को केवल औपचारिकता नहीं बल्कि प्राकृतिक धरोहर को सहेजने का एक संकल्प बताया।
🙌 कॉर्बेट GM एसोसिएशन के पदाधिकारियों का विशेष योगदान
इस पर्यावरणीय पहल को सफल बनाने में कॉर्बेट GM एसोसिएशन के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा:
-
राजीव साह – अध्यक्ष
-
राजेंद्र लॉर्ड – उपाध्यक्ष
-
सुंदर सिंह बिष्ट – उपाध्यक्ष
-
श्रीमती मीनाक्षी असवाल – उपाध्यक्ष
-
मुकेश कांडपाल – कोषाध्यक्ष
-
किरण सागर – महासचिव
-
अनिल भोटियाल – संयुक्त सचिव
-
विक्रम आनंद – मीडिया प्रभारी
संघ की ओर से सभी सहयोगी विभागों, अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने इस पुनीत कार्य में अपना अमूल्य योगदान दिया।
🌱 हरियाली ही हमारी असली पूंजी – पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प
कार्यक्रम के समापन पर वक्ताओं ने कहा कि हरेला सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व का उत्सव है। हम सब मिलकर पर्यावरण को संरक्षित करने और हरियाली बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

