गेरिखेत मार्ग पिटरिया के पास ग्रीन आर्मी द्वारा चलाया गया सफाई अभियान।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

ग्रीन आर्मी द्वारा एक सफाई अभियान तथा अभियान मै आज भारी मात्रा मै शराब की बोतलें निकली गई ओर भारी मात्रा शराब कि बोतलें तोड़ी भी गयी थी इस जगह ग्रीन आर्मी द्वारा कइ बार यहा सफ़ाई अभियान किया जा चुका है .साथ हि यहा लगातार शराबियो का अड्डा बनता जा रहा है लोग यहा शराब का सेवन कर गंदगी फ़ेला रहे है ओर शराब का सेवन कर के बोतलें रास्ते मै तोड़ देते है जिस वजह से वहा आने वाले लोग ओर जंगली जानवरों के पेर कट जाने का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

 

 

शहरवासियों से भी अपिल है कि हमें अपने इन जंगलों को साफ रखना होगा अन्यथा वो दिन दूर नहीं की इनका अस्तित्व ही खत्म हो जाए.आज के अभियान में ग्रीन आर्मी की टीम से गोविंद प्रसाद, तनुज आर्य, सुरेश चन्द्रा, राजेन्द्र प्रसाद,
प्रियान्शु प्रसाद, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *