नमामि गंगे चंपावत एवं एसएसबी चंपावत के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया स्वच्छता अभियान।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

आज दिनांक 2 दिसंबर 2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंपावत में महाविद्यालय के नमामि गंगे के छात्र छात्राओं ने सीमा सशस्त्र बल के जवानों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ किरण पंत द्वारा की गई जिसमें उन्होंने अपने विचार रखे और कहा कि स्वच्छता जीवन समाज और राष्ट्र के लिए आवश्यक है। इस दौरान नमामि गंगे संयोजक डॉ विवेक कुमार ने कहा कि “स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से होनी चाहिए। जब खुद से शुरुआत करेंगे तो वह ज्यादा प्रभावी होगा। यह सब व्यक्ति की मानसिकता पर निर्भर करता है क्योंकि माहौल से भी सोच में बदलाव आता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने दिए निर्देश — बोर्ड में सचिव वित्त और तकनीकी विशेषज्ञ को किया जाए शामिल

 

 

” इस दौरान एस एस बी ASFGD  संजीव कुमार नाथ ने स्वच्छता पर अपने विचार रख कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों अंकित भट्ट, भावना बोरा, दीपा जोशी मनीष महर, ललित देउपा, मोहित भट्ट ने अपने विचार रखे। इस दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *