SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का स्पष्ट सन्देश कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा” 121 उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 गिरफ्तार; जिलेभर में ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान।

ख़बर शेयर करें -

SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का स्पष्ट सन्देश कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा”

121 उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 गिरफ्तार; जिलेभर में ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान।


उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

02 दिसंबर 2025 को रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में अदालत का महत्वपूर्ण निर्णय आने वाला है। संभावित कानून-व्यवस्था चुनौतियों को देखते हुए SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में पुलिस ने जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है और एक्शन मोड में ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय अधिवेशन देहरादून में—पीआरएसआई ने मुख्यमंत्री को दिया आमंत्रण।

01 दिसंबर 2025 को एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा और एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान—

  • 121 उपद्रवी तत्वों पर 126/135 BNS के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई।

  • 21 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें कई वे लोग भी शामिल हैं जो पूर्व में बनभूलपुरा हिंसा प्रकरण में थाने में आगजनी और तोड़फोड़ जैसी गंभीर घटनाओं में शामिल रहे थे।

  • पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ये लोग वर्तमान में भी भीड़ एकत्र कर दंगा भड़काने की कोशिश में लगे हुए थे। ऐसे सभी चिन्हित व्यक्तियों को धारा 170 BNSS के अंतर्गत हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

🚓 “शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर जीरो टॉलरेंस” — SSP NAINITAL

SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने स्पष्ट कहा कि—
“कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपद्रवी, अफवाह फैलाने वाले और दंगे में शामिल तत्वों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा।”

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार द्वारा विधि महोत्सव का भव्य आयोजन।

पुलिस द्वारा आदतन उपद्रवियों का लगातार चिन्हीकरण जारी है और आगामी दिनों में भी कार्रवाई तेज रहने के संकेत दिए गए हैं।


📱 सोशल मीडिया की निगरानी भी तेज

नैनीताल पुलिस न सिर्फ मैदान में, बल्कि डिजिटल मोर्चे पर भी सतर्क है।

  • भ्रामक सूचना,

  • भड़काऊ पोस्ट,

  • अफवाह फैलाने की कोशिश

करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


मीडिया सेल,
जनपद नैनीताल