सीएम धामी देर रात पहुँचे आपदा परिचालन केंद्र, अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून: लगातार हो रही अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार देर रात राज्य आपदा परिचालन केंद्र (SEOC) पहुँचे। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग, SDRF, जिला प्रशासन और संबंधित एजेंसियों के साथ बैठक कर राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “आपदा की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है, राहत-बचाव कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।”
बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि:
-
प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुँचाई जाए और लापता लोगों की खोज युद्धस्तर पर हो।
-
फंसे हुए नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में तेजी लाई जाए।
-
राहत शिविरों में भोजन, पेयजल, बिजली और चिकित्सा सुविधा की समुचित व्यवस्था हो।
-
पेयजल विभाग प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति बहाल करे और गुणवत्ता की निरंतर जांच करे।
-
स्वास्थ्य विभाग आपदा के बाद संभावित बीमारियों को लेकर विशेष सतर्कता बरते।
-
आपदा बचाव में साहसिक कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाए।
सीएम धामी ने SDRF और बिजली विभाग की कार्यशैली की सराहना करते हुए आने वाले 3 दिनों तक प्रदेशभर में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने मौसम पूर्वानुमान प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने पर भी जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे बात कर राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
सीएम ने स्पष्ट किया कि शासन और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने जिला प्रशासन को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए।























