सीएम धामी का युवाओं से आह्वान – देशहित को रखें सर्वोपरि, बनें ‘फ्यूचर-रेडी’।

सीएम धामी का युवाओं से आह्वान – देशहित को रखें सर्वोपरि, बनें ‘फ्यूचर-रेडी’।
ख़बर शेयर करें -

सीएम धामी का युवाओं से आह्वान – देशहित को रखें सर्वोपरि, बनें ‘फ्यूचर-रेडी’।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे देशहित को सर्वोपरि रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी से करें। साथ ही यह संकल्प लें कि हर संकट की घड़ी में वे एकजुट होकर राष्ट्र के साथ दृढ़ता से खड़े रहेंगे। मुख्यमंत्री शनिवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के वार्षिक समारोह “जेनिथ-25 फेस्ट” में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का रोजगार परिदृश्य तेजी से बदल रहा है। तकनीकी नवाचारों के कारण पुराने रोजगार खत्म हो रहे हैं और नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। ऐसे में युवाओं को ‘फ्यूचर-रेडी’ बनाना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से सरकार ने इंडस्ट्री-लिंक्ड कोर्सेज, इंटर्नशिप और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए कॉरपोरेट संस्थाओं के साथ कई समझौते किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा प्रयास है कि युवा नौकरी खोजने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें।”

यह भी पढ़ें 👉  सरकार सो रही है, जनता रो रही है' कांग्रेस का रामनगर में विरोध प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

नई शिक्षा नीति को बताया व्यावहारिक और रोजगारोन्मुख

सीएम धामी ने कहा कि शिक्षा और संस्कार किसी भी व्यक्ति के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण उपहार हैं, जो न केवल उसकी सोच को आकार देते हैं, बल्कि पूरे जीवन की दिशा तय करते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने नई शिक्षा नीति को लागू किया, जिससे शिक्षा व्यवस्था को अधिक व्यावहारिक और रोजगारोन्मुख बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नियम तोड़ोगे तो गिरफ्तारी तय – नशे में वाहन चलाने वालों पर काठगोदाम पुलिस की सख्त कार्रवाई।

राष्ट्रसेवा की भावना जीवन में उतारें: धामी

मुख्यमंत्री ने स्वयं को सैनिक पुत्र बताते हुए कहा कि उत्तराखंड की वीर भूमि का हर परिवार देशसेवा में किसी न किसी रूप से संलग्न है। उन्होंने हाल ही में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए भारतीय सेना की वीरता को नमन किया और कहा कि हर युवा को अपने विचारों और कर्मों से राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को चारधाम प्रसाद और ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पाद किए भेंट।

गुरु राम राय विश्वविद्यालय की सराहना, कैंसर अस्पताल और हेलिपैड का जिक्र

सीएम धामी ने गुरु राम राय विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि यह केवल एक शिक्षा संस्थान नहीं, बल्कि संत परंपरा की सांस्कृतिक विरासत का ध्वजवाहक भी है। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए हेलिपैड और निर्माणाधीन आधुनिक कैंसर अस्पताल का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सुविधा आपातकालीन सेवा में सहायक होगी और गंभीर बीमारियों से लड़ने में लोगों को सहायता मिलेगी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, कुलपति कोमल सकलानी, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।