आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई छतरपुर क्षेत्र से, बड़ी मात्रा में पड़ी कच्ची अवैध शराब।

ख़बर शेयर करें -

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई छतरपुर क्षेत्र से बड़ी मात्रा में पड़ी कच्ची अवैध शराब।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई अवैध शराब की धरपकड़ एवं रोकथाम हेतु आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड, देहरादून तथा जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा प्रदत्त निर्देषों के क्रम में आज दिनांक 22.11.2023 को अशोक मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी, ऊधमसिंह नगर के नेतृत्व में आबकारी विभाग ऊधमसिंह नगर, जिला आबकारी प्रवर्तन इकाई तथा कुमायूॅ मण्डल, प्रवर्तन इकाई की संयुक्त टीम द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र के भूरारानी स्थित एक घर पर दविश दी। इससे पूर्व मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी थी कि लालकुआं क्षेत्र का रहने वाला विकास मण्डल आज कल भूरारानी क्षेत्र में गतिविधि कर रहा है। मुखबिर द्वारा बताया गया है कि आज वह भूरारानी क्षेत्र में आने वाला है। टीम द्वारा उसकी सूरागसी लगायी गयी, तो वह अपनी ऑल्टो कार यू0के0-04 8229 में आता हुआ टीम को दिखाई दिया। विकास मण्डल को आबकारी विभाग द्वारा पूर्व के वर्षों में भी नकली षराब की फैक्ट्री के साथ पकड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने पुष्कर स्थित श्री ब्रह्मा जी मंदिर में की पूजा-अर्चना।

 

 

 

टीम द्वारा उसकी कार का पीछा करने पर वह भूरारानी रोड़ में धर्मपुर के पास द्वारका इन्क्लेव फेज-1 कालौनी में घुस गया। टीम द्वारा कालौनी में उसकी खोजबीन की जाने लगी तो वह एक घर को बन्द कर ऑल्टो कार से जाता हुआ दिखाई दिया। टीम द्वारा उसको रोकने का इशारा किया गया तो वह टीम को पहचान कर गाडी तेज भगाकर ले गया। जिस घर से वह निकला था, उस घर की टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी तथा पडोसी गवाहनों को बुलाकर घर का ताला तोडकर उनके समक्ष तलाशी ली गयी तो घर के अन्दर नकली शराब गुलाब ब्राण्ड बनती हुयी पायी गयी। टीम को इस घर से निम्न मात्रा में शराब और शराब बनाने के उपकरण मिले।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने ‘उत्तराखंड राज्य का नवीन राजनीतिक इतिहास’ पुस्तक का किया विमोचन

 

 

01-तैयार गुलाब ब्राण्ड के पव्वे- 34 पेटी (1632 पव्वे)

02-स्प्रिट-80 लीटर

03-इसेन्स-40 लीटर

04-तैयार देशी
शराब-120 लीटर।

 

 

 

05-बाजपुर देशी मदिरा के लेबिल-11680

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ उमड़ा सैलाब—51 लाख श्रद्धालु पहुंचे धाम

06-देशी मदिरा के होलोग्राम-2600

07-एल्कोहल मीटर-01

08-थर्मामीटर-01

09-पिलखली डिस्टलरी के ढक्कन-3000

10-बाजपुर डिस्टलरी के ढक्कन-2000

11-वासर-200

12-मोहर तारीख वाली-01

13-वित्तीय वर्श की मोहर-01

14-केरोमल-लगभग आधा लीटर

15-कलर- आधा लीटर

16-गौद की सीसी-03

17-कैमलिन गौद-02

18-स्टेम्प पैड-02

19-कैची-01

20-टैप-03 पीस

21-मिक्सर मशीन के साथ- 05

22-वाटर फिल्टर-01

23-खाली बारदाना-450 पव्वे।

24-गत्ते मय सैपरेटर-14 बन्डल।