“पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उद्दमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन: छात्रों में उत्साह और उद्दीपन का माहौल”

ख़बर शेयर करें -

“पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उद्दमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन: छात्रों में उत्साह और उद्दीपन का माहौल”

 

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

 

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में देवभूमि उद्दमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो चुका है।समापन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे ने की। उन्होंने समस्त प्रतिभागी विद्यार्थियों से उद्दमिता को अपनाकर अपना भविष्य संवारने की बात कही।प्रशिक्षण कार्यक्रम की आख्या डॉ.प्रकाश सिंह बिष्ट ने प्रस्तुत की उन्होंने बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना, उत्तराखण्ड सरकार के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम(EDP)का आयोजन 28 फरवरी से13 मार्च 2024 तक किया गया प्रशिक्षण अवधि में उद्दमिता का अर्थ जानकर प्रतिभागियों ने ⁠फूलों की खेती में उद्यमिता,छोटे उद्यमों की

यह भी पढ़ें 👉  खेल मंत्री रेखा आर्या ने CBSE क्लस्टर 19वीं गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।

 

 

स्थापना,उद्यमिता के आयाम,उद्यमी की विशेषताएं,फूड प्रोसेसिंग में उद्यमिता,फाइनेंस और फंडिंग में बैंकों की भागीदारी,हस्तकला में उद्यमिता,उद्यमिता में रजिस्ट्रेशन,रोजमर्रा की चीज़ें उपयोग करके उद्यमी मनोभाव विकसित करनाआदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षणार्थियों को इंडस्ट्रियल विजिट भी करायी गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा में तैनात* *प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में भारी बारिश के चलते जनपद की पुलिस टीम को किया अलर्ट*

 

 

देवभूमि उद्यमिता योजना के समन्वयक डॉ.सुमित कुमार ने विद्यार्थियों से इस योजना को भरपूर लाभ उठाकर अपना रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। देवभूमि उद्यमिता योजना के महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ.अनुराग श्रीवास्तव ने समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।मंच संचालन डॉ.डी.एन.जोशी ने किया।इस अवसर पर समस्त प्रतिभागियों को प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डे ने देवभूमि उद्यमिता योजना की किट व पुस्तिकाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में प्रो.जे.एस.नेगी, डॉ.सुमन कुमार अर्पण जैन व समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे।