तेज रफ्तार वाहन के कहर में युवक की दर्दनाक मौत; शोक से गहरे में समुदाय”

ख़बर शेयर करें -

तेज रफ्तार वाहन के कहर में युवक की दर्दनाक मौत; शोक से गहरे में समुदाय”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

झांसी। मंगलवार तड़के ओरछा तिगैला के पास तेज रफ्तार वाहन ने युवक को रौंद डाला। हादसे में बुरी तरह घायल हो जाने से उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही परिवार के लोग भी रोते-बिखलते अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

 

 

भगवंतपुरा निवासी उमेश (28) पिता बच्चू लाल प्राइवेट काम करता था। परिजनों का कहना है कि सोमवार को घर में कथा-पूजन था। आधी रात के बाद उसे काम के लिए ओरछा तिगैला बुलाया गया था। तड़के वहां काम चल रहा था। उमेश काम करने के बाद सड़क पर खड़ा था तभी शहर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी अधीनस्थों को प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश**कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता*

 

 

उसकी चपेट में आने से उमेश गंभीर तौर पर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। उमेश के परिवार में पत्नी पिंकी समेत तीन साल का बेटा माधव एवं छह साल की बेटी वंशिका है। हादसे की खबर लगते ही परिवार में रोना-पिटना मच गया।