कांग्रेस कार्यालय पर हमले को लेकर कांग्रेस का हंगामा: नेताओं ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस कार्यालय पर हमले को लेकर कांग्रेस का हंगामा: नेताओं ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर में कांग्रेस कार्यालय पर हुए हमले ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। 6 अक्टूबर की रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस कार्यालय पर हमला करते हुए ताला तोड़ा और कार्यालय का सामान बाहर फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाहर फेंका गया सामान वापस कार्यालय में रख दिया।

यह भी पढ़ें 👉  एम्स किच्छा का निर्माण 2025 तक पूरा होगा, मुख्यमंत्री ने बताया बड़ी सौगात

 

 

इस घटना को लेकर कांग्रेस नेताओं में भारी आक्रोश है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश, जयपुर विधायक आदेश चौहान, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने इस हमले को सोची-समझी साजिश करार दिया और इसे पार्टी को बदनाम करने की कोशिश बताया।

यह भी पढ़ें 👉  बांद्रा से लालकुआं के लिए नई ट्रेन का शुभारंभ, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे उद्घाटन

 

 

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह हमला कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर किया गया ताकि कार्यालय की जमीन पर कब्जा किया जा सके। उन्होंने दावा किया की दूसरे पक्ष ने इस जमीन को तीन पीढ़ियों पहले 90 साल के लिए लीज पर लिया गया था। और इस जमीन की लीज को खत्म हूए अरसा हो गया है। फिर भी ये लोग इस पर मालिकाना हक जता रहे है। पार्टी ने आरोप लगाया कि बिना किसी कानूनी नोटिस के, हमलावरों ने अचानक आधी रात को हमला किया।

यह भी पढ़ें 👉  नेकी की दीवार ने सामुदायिक मदद के संकल्प के साथ मनाया घिल्डियाल का जन्मदिन।

 

 

कांग्रेस ने हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं की, तो वे सड़कों पर उतरकर बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।