वारंटीयो के खिलाफ दिनेशपुर पुलिस का अभियान जारी, एक वारंटी पुलिस की गिरफ्त में।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हूसैन – सवांददाता

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार जनपद में वांछित, वारण्टी अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक-11-10-2022 को *वारण्टी श्रवण सिंह पुत्र ओमकार सिंह नि0 रायपुर रूद्रपुर* सम्बन्धित वाद संख्या 6602/2017 धारा 60 आब० अधि० चालानी थाना दिनेशपुर को गिरफ्तार किया गया है, वारण्टी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

 

 

*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *