सरेआम दिखाई गुंडई, दून पुलिस ने भेजा जेल: बाज़ार में झगड़े के बाद 4 को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

सरेआम दिखाई गुंडई, दून पुलिस ने भेजा जेल: बाज़ार में झगड़े के बाद 4  को किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

 

दिनांक 07/10/2023 को स्थानीय लोगों के माध्यम से कोतवाली नगर को सूचना मिली कि पलटन बाज़ार में कुछ लड़के बीच बाज़ार में आपस में झगड़ा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह का शुभारंभ, मुख्यमंत्री धामी व केंद्रीय मंत्री शेखावत हुए शामिल।

 

 

 

सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पर 04 व्यक्ति आपस में झगड़ते हुए लोकशांति भंग कर रहे थे, जिस पर पुलिस द्वारा चारो अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” बना जनसेवा का सशक्त माध्यम, 3.22 लाख से अधिक नागरिकों को मिला सीधा लाभ।

 

 

नाम पता अभियुक्त

 

1- अमित कुमार पुत्र बृजलाल निवासी संभावा, थाना गौरीगंज अमेठी उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार प्रवीण नैशविला रोड, कोतवाली देहरादून, उम्र 23 वर्ष
2- अरविंद पुत्र बृज लाल निवासी उपरोक्त उम्र 27 वर्ष
3- मोहम्मद अंजार पुत्र उस्मान निवासी सहरसा, बिहार हाल मच्छी बाजार गुरुद्वारे के पास कोतवाली नगर, उम्र 23 वर्ष
4- गुलज़ार पुत्र उस्मान निवासी उपरोक्त उम्र 21 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर पर मंथन

 

 

पुलिस टीम
01- उ0नि0 आशीष रावत
02- हे0कां0 राजमोहन
03- कां0 पंकज बड़ोनी
04- कां0 विश्वास