“जिलाधिकारी का आलोचना: आपदा से हुई क्षति के बाद शिक्षा संवर्धन के लिए आंगणन तैयार करने के आदेश।”

ख़बर शेयर करें -

“जिलाधिकारी का आलोचना: आपदा से हुई क्षति के बाद शिक्षा संवर्धन के लिए आंगणन तैयार करने के आदेश”।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, उप शिक्षा अधिकारियों एवं उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि जनपद के सभी स्कूलों में आपदा से हुई क्षति के सुधारीकरण के लिए आंगणन बनाकर 10 दिन के भीतर प्रस्तुत करें।

यह भी पढ़ें 👉  विपक्ष के पीड़ित परिवार की मदद कर मानवता की मिसाल बने विधायक अरविन्द पांडे, ठगी का शिकार हुए लोगों को दिलाया न्याय।

 

 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस कार्य हेतु जनपद का कोई भी स्कूल न छूटे तथा स्थानीय विधायकों से भी इस संबंध में वार्ता की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों के टॉयलेट, वाउंड्रीवाल, छत मरम्मत जैसे कार्यों के लिए आगणन बनाए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  मोहर्रम को लेकर थाना प्रागड़ में अमन समिति की बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।

 

 

इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत को भी कहा कि जनपद के सीएचसी तथा पीएचसी में आपदा से हुई क्षति के सुधारीकरण के लिए भी प्रस्ताव 10 दिन के भीतर प्रस्तुत किए जाए जिससे सभी सीएचसी, पीएचसी एवं स्कूलों की मरम्मत कार्यों हेतु धनराशि अवमुक्त की जा सके ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में तेज़ी से बढ़ रही धामी सरकार: सीएम का संकल्प।

 

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बालोदी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।