सीटीआर के दैनिक श्रमिक को कॉर्बेट के बाघ ने बनाया निवाला आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर ढेला मार्ग किया बंद – बाघ को गोली मारने की जिद पर अड़े ग्रामीण।

ख़बर शेयर करें -

सीटीआर के दैनिक श्रमिक को कॉर्बेट के बाघ ने बनाया निवाला आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर ढेला मार्ग किया बंद,  बाघ को गोली मारने की जिद पर अड़े ग्रामीण।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के कंपाउंड नंबर 10 में बाघ ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में तैनात दैनिक श्रमिक की बाघ के हमले में हुई मौत हो गयी। ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर ढेला मार्ग पर वन चौकी के सामने शव रखकर प्रदर्शन करते हुए किया जाम लगा दिया। ग्रामीण बाघ को गोली मारने की जिद पर अड़े थे। मौके पर पहुचे पार्क वार्डन व अन्य कर्मियों को गुस्साए ग्रामीणों ने वापस लौटा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव से पूर्व नैनीताल पुलिस का सुरक्षा अभियान तेज।

 

 

 

बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के कानिया बीट कंपाउंड नंबर 10 में गुरुवार शाम बाघ के हमले में छुट्टी पर घर आये 38 वर्षीय प्रेम पुत्र इंदर लाल निवासी साँवल्दें नेपाली बस्ती घर के पास ही जंगल में लकड़ी लेने गया था इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिसमें प्रेम की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि बाघ ने प्रेम का कुछ शरीर का अंग भी खा लिया था, बताया जा रहा है कि जब मौके पर वनकर्मी और ग्रामीण पहुंचे तो बाघ प्रेम के शरीर के पास ही बैठा था।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: जुड़ाका क्षेत्र में अवैध खनन करते पकड़ी गई जेसीबी, वन विभाग की सख्त कार्रवाई

 

 

 

वह कर्मियो द्वारा दो राउंड हवाई फायर करने के बाद बाघ प्रेम को छोड़ जंगल की ओर भाग गया,गौरतलब है कि प्रेम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में पिछले कई वर्षों से कार्यरत था और गुरुवार छुट्टी पर घर पर ही था, वहीं जब शाम घर के पास ही प्रेम लकड़ी काटने गया था तो उसके साथ यह हादसा हो गया। के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर ढेला मुख्य मार्ग पर वन चौकी के सामने सब रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  थाना मुखानी के एक प्रकरण में लापरवाही बरतने SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने अपनाया कड़ा रुख* *चौकी प्रभारी सहित 03 पुलिस कार्मिकों को किया निलंबित*

 

 

 

 

ग्रामीणों की मांग है कि उक्त बाघ को पड़कर गोली मारी जाए ,उन्होंने कहा कि जब तक उक्त बाघ को पकड़ा नही जाएगा वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। उधर मौके पर पहुचे कॉर्बेट के पार्क वार्डन की भी ग्रामीणों ने नही सुनी उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। सीटीआर प्रशासन फिलहाल पिंजरा लगाने की कोशिश में जुटा था।

 

 

 

वहीं घटना के बाद मृतक 38 वर्षीय प्रेम के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के तीन बच्चे बताए जाते है।