अवैध रूप से उगाई गई अफीम की खेती, पुलिस ने की कार्यवाही।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है किच्छा पुलिस ने एक आरोपी को अपने घर में अफीम की खेती करने के आरोप में गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के घर से अवैध रूप से की गई अफीम की पैदावार को नष्ट कर कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। किच्छा कोतवाली अंतर्गत कलकत्ता फार्म चौकी क्षेत्र में आरोपी कुलदीप सिंह द्वारा घर के आंगन में अफीम की खेती की जा रही थी । मुखबिर की सूचना पर किच्छा पुलिस की टीम ने छापेमारी कर आरोपी कुलदीप सिंह को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें 👉  टांडा चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत – कुख्यात डिवाइडर फिर बना जानलेवा।

 

 

 

किच्छा पुलिस ने हरे पौधो को उखाड़ कर अपने कब्जे में लिया है। पुलिस टीम ने मौके से करीब 9 किलो अफीम के हरे पौधे बरामद किए हैं। एसपी सिटी मनोज कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा अवैध रूप से अफीम की खेती कर करीब 3 से 4 किलो अफीम पैदा करने की योजना बनाई गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में नशे के खिलाफ अभियान तेज, चोरगलिया पुलिस ने दबोचे दो शराब तस्कर।

 

 

किच्छा क्षेत्र में लगातार नशा तस्करों पर हो रही कार्यवाही से सांप और आएगी किच्छा क्षेत्र में नशा तस्करी का बड़ा कारोबार चल रहा है। समय-समय पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के बावजूद नशे का कारोबार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। किच्छा क्षेत्र में अफीम की खेती का मामला सामने आने के बाद किच्छा क्षेत्र एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इंटरस्टेट समन्वय बैठक सम्पन्न, कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने को लेकर हुई गहन चर्चा।

 

 

 

फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम का उत्साह वर्धन करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *